चाॅंद भी आज मुझ पर बहुत हॅंस रहा था..
खा चुकी थी कसम मैं जिसे भूल जाने की,
आज वो याद जो बहुत आ रहा था।
आज उसके आने की हल्की सी आहट मुझे सुनाई दी, जिसके आने की ना थी कोई गुंजाइश
आज अचानक उसके आने की आहट ने,
मेरे अंदर उसकी वापसी की आस जगा दी।
चाॅंद भी आज मुझसे पूछ रहा था,
तू बनी है किस मिट्टी की,समझ ना आई मुझे।
कभी उससे नाराज़ होकर कहती थी कि
बातें नहीं करूंगी उससे कभी,
फिर बातें बड़े शौक से उससे करती थी।
आज कई देर तक बातें, मेरे और चाॅंद के दरमियां हुई, कह रहा था वो मुझे, है जैसी कोमल ह्रदय तू,
क्यों वैसा है नहीं ये जहां?
है जैसी तू क्यों वैसा नहीं है इस धरती का हर इंसा?
कह रही थी आज मेरी परछाई भी मुझसे,
तू समझ नहीं आई मुझे।
एक अरसे से जो छोड़ गया था बिन बताए अचानक तुझे, आज उसके आने की खबर से क्यों तू इतनी बेचैन है, आज उसके लिए क्यों तू इतनी खुश है।
चाॅंद भी आज मुझ पर बहुत हॅंस रहा था..
खा चुकी थी कसम मैं जिसे भूल जाने की,
आज वो याद जो बहुत मुझे आ रहा था।
- रीना कुमारी प्रजापत
सर्वाधिकार अधीन है

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




