मैंने तुमें फूल दिया
तुमने मुझे कांटा दिया
मैंने तुमें प्यार किया
तुमने मुझे चांटा दिया
मैंने तुमें मन दिया
पूरा मैंने जीवन दिया
न तो तुमने तन दिया
न तो तुमने मन दिया
तुमारा ख्याल बहुत किया
तुमने मुझे मौत दिया
ये तुमने क्या किया ?
कौनसा तुमने बदला लिया ?
कौनसा तुमने बदला लिया.......?
----नेत्र प्रसाद गौतम