मंज़िलें ख़्वाब है ,
मंज़िलें पाना एक काम है ।
मंज़िलों की राह पर
चल दो मुसाफिर तुम ,
मंज़िलें आसान हैं ।
मंज़िलों का रास्ता,
मंज़िलों का वास्ता,
मंज़िलें हमारी है,
राह भी हमारी है
मंज़िलों की राह पर
चल दो मुसाफिर तुम,
मंज़िलें आसान हैं।
मंज़िलों को चाहो पाना
मंज़िलें मुश्किल नहीं,
मंज़िलें मुश्किल नहीं
तो हक़ीक़त भी दूर नहीं ।
मंज़िलों की राह पर
चल दो मुसाफिर तुम,
मंज़िलें आसान हैं।
मंज़िलें चाहत का समा हैं,
मंज़िलें राहत का समा हैं
जो मिल जाए तुम्हें।
मंज़िलें पाने की तमन्ना
है अगर दिल में तेरे,
पाले मुसाफिर मंज़िलों को ,
तेरा इंतज़ार है उन्हें ।
मंज़िलें ख़्वाब है,
मंज़िलें पाना एक काम है ।
मंज़िलों की राह पर
चल दो मुसाफिर तुम ,
मंज़िलें आसान हैं।
---- रीना कुमारी प्रजापत