तुम लड़के हो,तुम्हें बहुत कुछ लुटाना पड़ेगा।
इश्क करोगे उम्र भर राधा से तुम,पर रुक्मणी के साथ रह जाना पड़ेगा।।
पत्नी नौकरी वाली हो या ग्रहणी है ये उनकी मर्जी है।
पर तुम्हें तो प्रति दिन काम पर जाना पड़ेगा ठंडा खाना खाना पड़ेगा।
तुम लड़के हो ...
सबको पसंद है, अपना घर अपना गावं और अपने लोगों के साथ रहना।
पर जिम्मेवारिओ को कंधे पर लाधकर शहर आना पड़ेगा।।
तुम लड़के हो ...
कभी ऑफिस से लेट हो जाओगे तुम, डिनर बिना किए ही सो जाओगे तुम।
लेकिन जब घर से फोन पर पूछा जाएगा की खाना लिया , पेट भर कर खाया था ये बताना पड़ेगा।।
तुम लड़के हो ...