ये आईना तू बता दे,
है क्या? कोई उससे खूबसूरत,
हाल-ए-दिल उसे सुना दे,
है मुझे उसकी जरूरत,
धड़क उठता है दिल,
उसकी आहट से,
महक जाता हूँ मैं,
उसकी चाहत से,
बेकरार हो जाता हूँ,
देख के उसकी सूरत,
ये आईना तू ही बता दे,
है क्या? कोई उससे खूबसूरत,
तू बन जाए साथी तो,
संवर जाए ये जीवन,
पतझड़ में खिल जाए फूल,
सहरा में आ जाए सावन,
दे अगर साथ तू उम्र भर,
मिल जाए मुझे भी शोहरत,
ये आईना तू बता दे,
है क्या? कोई उससे खूबसूरत।
🖊️सुभाष कुमार यादव