टूटे सपने अधूरे पूरे हो सकतें हैं।
बस सही राह पर चलना चाहिए।
हसरतों की ईबारत लिखने से पहले
आदमी को खुद भी निरेखनी चाहीए।
इल्तेज़ा चाह की हो या मोहब्बत की
राहें वफ़ा पे सदा ऐतबार रखनी चाहिए।
जो चोरी हो जाए वो धन नहीं होता।
जो भटकता रहे वह मन नहीं होता।
बार बार किसी पे आ जाए वह दिल नहीं होता ।
आपस में हीं लोगों की भेद हो जाती है
वफादारों की कस्ती में हीं अक्सर छेद हो जाती ।
और चलतें हैं जिनको मानकर शरीके हयात उन्हीं से अक्सर लोगों को आघात हो जाती ।
इसलिए भरोसा अपने ऊपर होनी चाहिए
सपनों को हक़ीक़त में तब्दीली के लिए
सतत् प्रयास होनी चाहिए।
जीवन में आदमी को सदा आशा की नाव पर सवार होनी चाहिए।
निराशा की तटों से सदा दूर रहना चाहिए..
कुछ पानें के लिए सतत् अभ्यास होना चाहिए..
सदा प्रयास अभ्यास विश्वास होना चाहिए..