हर पल तुम्हारे साथ,
लगता है नया।
तुम्हारी यादें,
मन में बसाती रहती हैं।
कभी हँसी में,
कभी गम में।
तुम्हारी ही बातें,
मेरे होंठों पर रहती हैं।
कैसे कहूँ,
ये एहसास कितना गहरा है।
शब्दों से परे,
ये प्यार कितना बड़ा है।
तुम्हारे बिना,
मेरी जिंदगी अधूरी है।
बस यही कहना चाहता हूँ,
बार-बार।