कौन हमारी बात सुने
दिल में दबी चिंगारी का हाल कौन पूछे...?
कौन है जो हमारी बात सुने...।
जोअग्नि से खेलता हो,
उन अंगारों का हाल कौन पूछे...?
कौन है जो हमारी बात सुने...।
जो चट्टानों को तोड़कर रास्ता बनाता है,
उसका हाल कौन पूछे...?
कौन है जो हमारी बात सुने...।
जो बैठे है किसी का इंतज़ार करते हुए,
उसके एक- एक पल का हिसाब कौन पूछे...?
कौन है जो हमारी बात सुने...।
नाविक का नदी उस पार कराना,
उसकी हिम्मत का किताब कौन लिखे...?कौन है जो हमारी बात सुने...।
- सुप्रिया साहू