काफी दिनों से मिया और बीबी में अनबन थी तगड़ा
इसी के चलते उन दोनों में हो गई बहुत झगड़ा
मिया का छे सात महीने से पड़ोसन से था चक्कर
इसी लिए होती थी अपनी बीबी से उसकी टक्कर
एक दिन मिया ने अपनी पड़ोसन को भगाया
दूर किराए का मकान ले कर उसी के साथ घर बसाया
उधर पड़ोसी को भी ये बात रास नहीं आया
उसने भी उसकी बीबी को बहला फुसलाकर भगाया
वे भी प्रेम की रस लीला में बहने लगे
वे दोनों भी बहुत दूर जा कर किराए के मकान में ही रहने लगे
उधर जिसने पहले पड़ोसन को भगाया था
वहां पर उसी से अपना घर बसाया था
मगर उनका प्यार हफ्ता दिन में ही ओवर हो गया
ओवर नहीं सच में उनका प्यार तो गोबर हो गया
पड़ोसन ने उसको ऐसा झटका दिया
कोर्ट में जा कर उसे डिवर्स किया
अब मिया अपनी पहली बीबी के पास आता
अपने घर ताला लटका है अपनी बीबी को वह नहीं पाता
फिर वह अपने पड़ोसी अंकल के पास जाता
और बोलता मेरी बीबी गई कहां आप को है पता ?
अंकल बोलता, तू ने जिस आदमी की बीबी को भगाया है
उसी आदमी ने तेरी बीबी को भगाया है
देख बेटे पहले बुरा काम तू ने किया है
इसीलिए तुझ से उसने बदला लिया है
इसीलिए तुझ से उसने बदला लिया है.......
----नेत्र प्रसाद गौतम