जानने की कोशिश कर,
दिल के टुकडे पर क्या बीत रही।
जरा से मन मुटाव से आहत,
फिर कैसी मन-प्रीत रही।
तकरार भी मोहब्बत का हिस्सा,
अब बैर भाव अतीत रही।
रिश्ते में सहानुभूति की जरूरत,
उतार-चढ़ाव से भयभीत रही।
जिम्मेदारी सिखाती मोहब्बत,
तालमेल में 'उपदेश' जीत रही।