कविता : अपूर्ण....
जिंदगी से दुख जाएगी तो
सुख आएगी
जिंदगी से सुख जाएगी तो
दुख आएगी
ये तो यहां हमेशा
चलता रहेगा
समय हर पल
निकलता रहेगा
यहां सभी की इच्छाएं
लगभग अपूर्ण है
जिंदगी ज्यादातर लोगों की
दुखों से भरीपूर्ण है
जिंदगी ज्यादातर लोगों की
दुखों से भरीपूर्ण है.......