सुनो अयोध्या कोई हमें रामराज दिलाने आया है,
सुनो अयोध्या कोई हमें अपने प्रभु की याद दिलाने आया है,
कितनी सदियाँ बीत गईं अब हमारे राम जी का फैसला आया है,
सुनो अयोध्या कोई हमें अपनी भूली हुई संस्कृति याद दिलाने आया है,
सुनो अयोध्या तेरी खातिर हजारों अपने सिर को वार गए,
सुनो अयोध्या कोई हमें रामराज दिलाने आया है,
रामराज दिलाने आया है....... कवि राजू वर्मा
सर्वाधिकार अधीन है