मैं यहाॅं अपना सब कुछ दाव पर लगाकर
आ रही हूॅं,
आप फिर मुझे तन्हा छोड़ना मत।
फिर चाहे जो कुछ भी हो,
आप मुझे अपनी ज़िंदगी से बेदख़ल करना मत।
बता देती हूॅं पहले ही, आपकी धन-दौलत में
मुझे कोई दिलचस्पी नहीं,
आप फिर मेरी नीयत में खोट निकालना मत।
धन-दौलत भले ही मेरे पास नहीं
मग़र तहज़ीब खूब है,
आप फिर मुझे बद-तमीज़ कहना मत।
💐 रीना कुमारी प्रजापत 💐