प्रकृति का एक सुंदर सा मानवीय चित्रण को समझिए
आप जैसा करोगे तो वैसा ही आपको पाना होगा
प्रकृति को संभाल के रखें रखना हमारी यही जिम्मेदारी है
समय समय पर नदियों की सफाई करना करवाना होगा जी
धरती माता को धीरे धीरे सहला कर उपजाऊ बनाना होगा
पानी के जलाशयों की नियमित सफाई करना होगा
स्वच्छ व शुद्धजल से पेड़ पौधा को सीचना होगा
सूरज की किरणे व चांद की शीतलता की मन मोहक छवि को निहारना होगा
पेड़ों की कटाई को रोकना होगा तब हवा शुद्ध होगी
हवा पानी स्वच्छ होगी तो जिंदगी खुशहाल होगी
करे न कोई ऐसा काम जिससे हो प्रकृति का नुकसान
प्रकृति को हमें बचाना होगा बच्चों को सीखना होगा
जन्मदिन हो या कोई खुशी का मौका एक पेड़ जरूर लगाना होगा
पेड़ लगाने के साथ साथ उसकी देख भाल की जिम्मेदारी लेनी होगी
खुद करो देखभाल नहीं तो किसी से करवाओ जी
खुश होगी प्रकृति तो जीवन खुशहाल हो जाएगा
भगवती शिव प्रसाद जी बिहानी
तालछापर चूरू राजस्थान