ऐसा लगने लगा है जी लगाना पड़ेगा।
वक्त निकालकर मस्जिद में जाना पड़ेगा।।
उसके प्यार में डूबकर भी देख लिया।
मौला को इबादत में ध्यान लगाना पड़ेगा।।
वह सुनकर अनसुना कर रहा 'उपदेश'।
अल्लाह को मिन्नतें करके मनाना पड़ेगा।।
उसके पसीजने दिन गए सर्दी का वक्त।
पिघलना मुश्किल हुआ पिघलाना पड़ेगा।।
- उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश'
गाजियाबाद