परियों की कहानियां सुनाया करती थी वो।
मेरी नानीमां थी वो। 1
अपनी गोदी में सुकून से मिलाया करती थी वो।
मेरी नानीमां थी वो। 2
अपने साड़ी के पल्ले से मेरा मुंह ढककर मुझे सुलाया करती थी वो।
मेरी नानीमां थी वो। 3
अपने पल्ले की गांठ से मुझे खज़ाना दिया करती थी वो।
मेरी नानीमां थी वो। 4
अपनी ही थाली में मुझे बड़े दुलार से खिलाया करती थी वो।
मेरी नानीमां थी वो। 5
मेरा ख्याल रखने के लिए मुझे अच्छी बातें बताया करती थी वो।
मेरी नानीमां थी वो। 6
मुझ पर अपना वात्सल्य बेफिक्री से लुटाया करती थी वो।
मेरी नानीमां थी वो। 7
बहुत प्यारी नानीमां थी वो..
मेरी नानीमां थी वो..
_______मनीषा