दर्द छुपाना आ गया
जब हुई हमारी नैनों - से - नैनों की बात,
जब मिले तुमसे प्यार करना आ गया...।।
लगा न सकें जब गले से आपको दूर से,
अब दूर रहकर महसूस करना आ गया...।।
जब रोया दिल तुम्हारा इस कदर फिर,
हमारी आंखों में पानी तुम्हारा आ गया...।।
जब हुए आप इतने खामोश महफ़िल में,
तब हमें भी अपना दर्द छुपाना आ गया...।।
- सुप्रिया साहू