श्रम सफलता का मंत्र
परिश्रम हमारा मित्र
दिखाइए जीत का चित्र
इससे बने हम स्वतंत्र
नहीं इसमें कोई षड्यंत्र।
करना है हमें मेहनत
श्रम से मिले हमें राहत
ठीक रहेगी हमारी सेहत
अच्छी रहेगी नियत
जिंदगी बनेगी जन्नत।
मेहनत से मिले सफलता
जीत से चेहरा चमकता
परिवार में बढ़ती है एकता
बढ़ती है हम में दक्षता
दूर भागती है विफलता।
श्रम सफलता की नींव
लगन से ही जीत संभव
जीत के लिए चाहिए अनुभव
तीनों के बिना जीत में हो अभाव
यही तो है जीत का स्वभाव
शेख़ नस्रीन,
नेल्लूर,
आंध्रप्रदेश।