अच्छे काम सभी तुम्हारे नाम होंगे।
बिगाड़े हुए काम खुदा के नाम होंगे।।
जिद्द को इतना ऊंचा और न उठाओ।
दूर से देखेंगे वो आसमाँ के नाम होंगे।।
जब सच का परचम लहरायेगा 'उपदेश'।
कोई माने या न माने दोनों के नाम होंगे।।
- उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश'
गाजियाबाद