तुम ख्याल में हो महसूस होता साथ में हो।
बदलते वक्त की परवाह तुम्हारे हाथ में हो।।
दुनिया सिमट कर छोटी हो गई ऐसा लगा।
दिशा बताने का जिम्मा तुम्हारे हाथ में हो।।
बडे बुजुर्ग सिर पर हाथ रख आशीष देते।
पर मेरा नसीब 'उपदेश' तुम्हारे हाथ में हो।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद