अच्छाई को नष्ट करते,
बुराई फैलाते हैं।
समाज को बर्बाद करते,
मिटाते हैं।
काले नागों से बच के रहना,
ये अंधकार के पुजारी।
शैतान होते हैं,
सावधान रहना।
इनसे दूर रहना,
इनकी चालों को पहचानना।
काले नागों से बच के रहना,
अपनी रक्षा करना,
जान बचाना।