दिल धड़कना छोड़कर और क्या करे।
मोहब्बत बेहिसाब करे नया क्या करे।।
नीली आँखो ने कुछ और कहा लगता।
दर्द मेरा छीन लिया तदबीर क्या करे।।
जुर्म हुआ है मुझसे ऐसा क्यो लगता।
दफा होने की सूरत में प्यार क्या करे।।
खाली पेट इंसान का रोटी को मांगता।
रोजगार की जरूरत 'उपदेश' क्या करे।।