प्रेम की बूँद, गहरी और सच्ची,
दिल से दिल की, प्यारी साखी।
आँखों में झलके, सपनों का मोती,
साथ तुम्हारा, सच्ची सौगात होती।
हाथों में हाथ, चलें सदा संग,
हर पल में प्यार, बंधे हर रंग।
दिल की धड़कन, तेरे नाम का गीत,
तुम ही तो हो, जीवन की प्रीत।
छोटी-सी दुनिया, प्यार का आँगन,
तुमसे ही तो सजा है, मेरा जीवन।