प्रकाश का एक छोटा सा दिया
डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात "
प्रकाश का एक छोटा सा दिया,
अंधेरे में भी राह दिखाता है।
ज्ञान का प्रकाश जब मन में फैलता है,
अज्ञान का अंधकार दूर हो जाता है।
प्रकाश की एक हल्की सी किरण,
दिल में उम्मीद जगाती है।
निराशा के बादलों को चीर कर,
खुशियों की बारिश लाती है।
प्रकाश है प्रेम का प्रतीक,
यह सबको एक साथ लाता है।
भेदभाव और नफरत को मिटाकर,
एकता का पाठ पढ़ाता है।
प्रकाश की महिमा है अपरंपार,
यह जीवन को सुंदर बनाता है।
अंधेरे से उजाले की ओर ले जाकर,
सच्चाई का मार्ग दिखाता है।