मानव जीवन समस्याओं का निलय
नित कोई न कोई क्लेश आता
इससे मानसिक शक्ति घटता
कार्य करने का उत्साह न होता
इसे तुम सकारात्मक से सोच करो।
धैर्य को छोड़ना नहीं
संकल्प को भूलना नहीं
परिश्रम को छोड़ना नहीं
जीवन में समय को व्यर्थ नहीं
इसे तुम सकारात्मक से सोचो।
आलसी पन को दूर करो
मन में भय को दूर करो
बुरे विचार को तिरस्कार करो
बढ़ बढ़ कर की बातें नियंत्रण करो
इसे तुम सकारात्मक से सोच करो।
श्रीनिवास एन