दिलकश शेरो शायरी का अनमोल खजाना है
लिखन्तु उभरते शायरों का महफूज ठिकाना है
अशोक अर्पिता उपदेश राशिका तो अरुणा हैं
कमल ताज राजू लेखराम प्रज्ञा का जमाना है
कंचन वंदना मनीषा तेज और गजानन भी यहां
महादेवी सर्वेश्वर रीना वेद का यहीं नजराना है
राकेश चौबे राणा जी सुप्रिया वंदना लिख रहे
राशा शिवानी विपिन श्रेयसी का अफसाना है
पवन फ़ौजिया शारदा स्नेह की कलम बोलती
नवनीत देवराज राम सिद्धार्थ खुद शायराना है
मनोज नेत्र सुभाष भी बहुत छा रहे हैं यहां पर
अनिल प्रतीक ललित कृति अच्छा निशाना है
शिवम् अभय प्रभाकर रचना बखूबी रच रहे हैं
चित्रा मंजू तुलसी को ये आँगन बड़ा सजाना है
विक्रम शिक्षा रश्मि खुद अपना हुनर दिखाते हैं
शिवानी शिखा पूनम रामवृक्ष से नाता पुराना है
विजय उत्कर्ष श्रवण सोमित्र के रंग भी मिलेंगे
अनामिका अनीता सब का लिखन्तु ठिकाना है
दास शायर को तलाश है अगर जो मुकाम की
उसके लिए बेहतर बस लिखन्तु पे आ जाना है II