उन्हें देखा तो मुझको यह ख़्याल आ गया,
मेरे अपने ही मुझको दगा दे गए।
चंद बेगाने आए और मेरी नज़र के सामने,
तेरी डोली को मुझसे चुरा ले गए।
ए रब इतना तो बता दे मुझको जरा कि वो,
किन जन्मों की मुझे सजा दे गए।
तेरा दोष ना देखा किसी एक शख़्स ने भी,
उल्टा मुझको ही बेवफ़ा कह गए।
तेरा ख़्वाब ना टूटे यह सोच कर सोया था,
चन्द शहनाई के सुर जगा ले गए।
कुछ अपना मिजाज कुछ तेरा ख्याल भी,
तेरे लिए तो हम सब कुछ सह गए।
© छगन सिंह जेरठी
-Chhagan Singh Jerthi

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




