मुझसे मिलना हो तो
आना पड़ेगा तुम्हे
अकेले
अपना सबकुछ छोड़के
जहाँ जमीन ख़त्म होती है, और
हवा का रुख बंद हो जाता है
उस प्रगाढ़ शांति में
मै मिलूंगा तुम्हे
जहाँ जिंदगी ख़त्म होती है
और
नई अब शुरू होनेवाली है
तुम आना जरूर
मै तुम्हारा इंतजार करूँगा l
✍️ प्रभाकर, मुंबई ✍️