हमारा संग करते करते कुछ लोग हमारे जैसे हो गए
हम को तो लोग मूर्ख समझते ही थे
आज उनको भी हमारी महफ़िल का नाम मिल गया 😊
हम तो पेड़ पौधों से बात करते ही थे
आज वो भी हमसे कहने लगे ✍️
अपने पौधों से पूछना हमें याद तो करते हैं ना
कभी कभी हम भी उनमें पानी दिया करते थे 🌳
हम उन्हें याद तो हैं ना ..
वन्दना सूद