नई दुनिया बनाने का विचार
अगर साथ दो तुम मेरा तो
मैं नई दुनिया बना दूँ तेरे लिए...।।
अगर तुम एहसास बनो मेरा तो
मैं खुद को लूटा दूँ तुझमें तेरे लिए...।।
अगर तुम धड़कन बनो मेरा तो
मैं दिल लगा लूं तुझसे तेरे लिए...।।
अगर ख्याल बनो तुम मेरा तो
मैं याद बना लूँ तुझे तेरे लिए...।।
- सुप्रिया साहू