पेड़ और पौधे आक्सीजन हमें दिए जा रहे
इसी लिए तो हम लोग यहां जिए जा रहे
पेड़ पौधे अगर आक्सीजन न दें
तो हम सांस ही ले नहीं पाएंगे
हम सभी के सभी लोग यहां
सिर्फ पांच मिनट में ही मर जाएंगे
इसी लिए हम सभी लोग एक जगह इकट्ठे हो जाएं
हर तरफ पेड़ और पौधों को प्यार से लगाएं
हर तरफ पेड़ और पौधों को प्यार से लगाएं.......
----नेत्र प्रसाद गौतम