हम तो सच बोलेंगे कोई मुझसे हिक़ारत करे तो करे
परवाह नहीं मुझको कोई मेरी शिक़ायत करे तो करे
उन दोनों को मिलवाया हमने ही हमें हीं वो भूल गए
हमने भी नाता तोड़ दिया वो दोनों रफ़ाक़त करे तो करे
जब तक लब सिले रहे तब तक कोई फ़साद न था
अंततः आईना दिखाना पड़ा मुझे अब कोई अदावत करे तो करे