बीती यादों को सहेजे पन्ने जीवन के,
पल पल हर पल दर्द देते पन्ने जीवन के,
वाह खुशहाल बचपन वाह गाँव की गलियाँ,
अपनो की याद दिलाते पन्ने जीवन के,
कुछ बिछड़ गए और कुछ नाराज है मुझसे,
कैसे आएंगे वापस पन्ने जीवन के,
बीती यादों को सहेजे पन्ने जीवन के,
.......पन्ने जीवन के,
लेखक:...कवि राजू वर्मा
सर्वाधिकार अधीन है