दुनियां की एक नई विरासत संभाल ली हमने
अब जीतने की नई नई आदत डाल ली हमने
कुछ भी कहे आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान
अपने हाथों में एक नई ट्राफी संभाल ली हमने
जय भारत माता, जय हिन्दुस्तान
क्रिकेट की नई ट्राफी मुबारक हो।
- लेखराम यादव
सर्वाधिकार अधीन है