(कविता ) ( सम्बन्ध )
सम्बन्ध राखाेगे
दूर के लाेग भी पास अाएंगे,
सम्बन्ध तोड़ोगे
अपने लाेग भी दूर जाएंगे।।
संबंध तोड़ोगे
अपने लोग भी दूर जाएंगे
सोचो और समझो
और फिर देखो
इसी लिए संबंध हर
किसी से बनाए रखो
इसी लिए संबंध हर
किसी से बनाए रखो........