कविता : बारिश का मौसम....
बारिश का मौसम
आ रहा
बहुत ही मन को
भा रहा
इस मौसम में सारे हम
सभी लोग मिल कर
हर गांव देहात बस्ती
शहर में चल कर
पेड़ पौधे फल फूल
हर चीज लगाएं हम तो
दूसरे लोगों को भी
लगाने को समझाएं हम तो
कुछ समय बाद हर तरफ
हरियाली छाएगी
जिधर देखो उधर आनंद ही
ही आनंद आएगी
जिधर देखो उधर आनंद
ही आनंद आएगी.......
netra prasad gautam