🐿️गिलहरी रानी🐿️
गिलहरी रानी गिलहरी रानी
लगतीं तुम बड़ी सयानी
नाम तुम्हारा नटखट रानी
पीठ पर तेरी राम अंगुली निशानी
आम के पेड़ से रस्ता बनातीं
कूद कर छत पर आती
नजर चुरा दाना उठाती
पास बैठ मेरे फिर उसे
छोटे दांतों से कुतराती
फुदक फुदक कर कभी
इधर उधर है आती
कभी कूद वह गोद
में बैठ जाती
आम अमरूद चाव से खाती
शरारत तुम्हारी मन को लुभाती
पर दो बर्ष की तुम्हारी जिंदगानी
गिलहरी रानी गिलहरी रानी
लगतीं तुम बड़ी सयानी
बच्चों के मन को भाती
✍️ अर्पिता पांडेय