Happy Parents day to all
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मां तूने भगवान को जना है
यह संसार तेरे दम से बना पर
पिता ही नहीं हो तों
कौन बताएगा अंतर
माता और पिता का
यह सच है मां है जननी
पर पिता भी तो पालक है
मां तूने सिखाया हैं चलना तो
उसने सिखाया राहें चुनना ताकि
दुनिया की भीड़ में भटक न जायें हम कहीं
कौन कहता है कि दुनिया चल सकेंगी
केवल मां के सहारे क्यूंकि एक देता है जीवन को जन्म तो दूजा उसे है संवारता
हैं मेरी जिंदगी में दोनों ही जरूरी
मां ने होती तो दुलार कहां और
पिता ना हो तो फटकार कहां
कुम्हार है वो इस काची माटी के
गुणों की चाक पर घुमा कर
और संस्कारों की भट्टी में तपा कर
कुंदन बना ही देंगे वो हमे
✍️#अर्पिता पांडेय