क्या आज वो मुझे जन्मदिन मुबारक कहेंगे?
या हमेशा की तरह आज भी नज़र अंदाज़ कर देंगे।
हर साल अपने जन्मदिन पर
उनकी बधाई का इंतज़ार करती हूॅं
पर उनसे बधाई मिलती नहीं।
उम्मीदें कई होती है
पर जब पूरा दिन निकल जाता है
तो सारी उम्मीदें टूटकर ग़म में बदल जाती है।
मैं उन्हें उनके जन्मदिन पर हर साल
सबसे पहले बधाई देती हूॅं,
पर वो मेरे जन्मदिन पर सबसे पहले तो दूर
सबसे आखरी भी बधाई देते नहीं।
मैंने देखा है
वो उन्हें भी जन्मदिन मुबारक कहते है
जो उन्हें जानते तक नहीं,
फिर मुझे क्यों जन्मदिन की शुभकामनाएं देते नहीं?
क्या वो मुझसे उतना प्यार करते नहीं
जितना कि उन परायों से करते हैं,
या फिर वजह ये है
कि मैं कुछ भी नहीं और वो पराए
बड़े पहुंचे हुए हैं।
बरसों से जो ख़लिश छोड़ी है उन्होंने
दिल में,
क्या आज करेंगे वो ख़त्म उसे।
आज भी इंतजार है उनकी बधाई का,
क्या आज देंगे वो जन्मदिन की मुबारकबाद मुझे?
🖊️ रीना कुमारी प्रजापत 🖊️