मेरी दीदी
किसी ने पूछा
कैसी है तुम्हारी दीदी..?
मैने कहा...
खुद के पर काट कर
मुझे उड़ने का साहस दे
ऐसी है मेरी दीदी
घर का सारा भार उठा कर
खुद को निश्चिंत बताए
ऐसी है मेरी दीदी
कहते है सबसे ज्यादा परिवार में
चिंतित पिता होते हैं,
पिता से भी ज्यादा जो चिंता करे
ऐसी है मेरी दीदी..!
कभी मुझसे प्यार नहीं जताती
लेकिन सबसे ज्यादा
मेरा ख्याल रखती है मेरी दीदी ।
- तुलसी पटेल