एक ख्वाहिश रही मजबूत बन्दा मिले।
बाहों के सहारे के संग-संग कन्धा मिले।।
मेरी मंजिल के मुताबिक धन्धा उसका।
मेरे लिए प्यार हो दिलचस्प बन्दा मिले।।
जिसके दिल पर मेरा ही अधिकार रहे।
घूमने घुमाने वाला 'उपदेश' बन्दा मिले।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद