कविता : नेपाल देश....
विश्व में एक छोटा सा
देश नेपाल है
मगर नेपाल देश का
बुरा हाल है
नेपाल में हैं मेन तीन पार्टी
कांग्रेस एमाले माओवाद
ये तीनों मिल जुल कर
पूरा देश को कर रहे बर्बाद
ये तीनों ही पैसा कमाने में
इस तरह तृप्त हैं
बड़े बड़े भाष्टाचार कांड में
ज्यादा तर संलिप्त हैं
उदाहरण के तौर पर नारायणगढ़
बुटवल एक सड़क खंड है
उस पर भाष्टाचार और घोटाला
का बबन्ड ही बबन्ड है
सड़क की सिर्फ एक सौ चौदह
किलो मीटर दूरी है
सात साल में पचास परसेंट काम
है बांकी अभी भी अधूरी है
ऐसे में एक सौ चौदह किलो
मीटर सड़क कब बन पाएगा ?
इस तरह तो ये सड़क
बनने में चौदह साल लग जाएगा
ऐसे ही कई परियोजनाएं
काफी समय से अटकी हैं
अटकी क्या चरम भाष्टाचार से
सारी योजनाएं लटकी हैं
बास फ़िल हाल नेपाल
का हाल यही है
इस देश में तो कुछ
भी सही नहीं है
इस देश में तो कुछ
भी सही नहीं है.......
netra prasad gautam