इस बेचैन दिल को सुकून
देने के लिये आया है ईश्वर हमारे घर
न जाने जितने कटु शब्दों का सुनना पड़ा था कल
भुलाने के लिए आया है ईश्वर हमारे घर
अपनों के बड़े और दूसरों को नीच समझते हैं लोग
रास्ता में आस्था दिलाया है ईश्वर आके हमारे घर
पिछले साल जितना दुख सहा है मैंने
उससे भी अधिक खुशी मिली है मुझे
दुःख मिटाने आया है ईश्वर हमारे घर
मुझे लगा कि
कोई तो कारण होगा इसके पीछे
रास्ते में ईश्वर की प्रतिमा मिलने के लिए
आखिर मैं समझ गई कि
मैं बहुत भाग्यशाली हूँ
आया है ईश्वर हमारे घर ॥