"मैली मंशाओं वाले बहुरूपिए"
( हाइकु शैली )
◦•●◉✿◉✿◉✿◉●•◦
बहुरूपिए
इक्कीसवीं शताब्दी
घनघनाएं !
गांधी जी स्तब्ध
सेवकों का प्रारब्ध
अथाह लब्ध !
शैली संगीन
हरकतें कमीन
वृत्ति रंगीन !
भद्दे तराने
गांधी के ये बंदर
तीनों कमीनें !
स्वार्थी शैली
नयन कान जिह्वा
मंशाएं मैली !
◦•●◉✿◉✿◉✿◉●•◦
✒️राजेश कुमार कौशल
20 मई, 2025