कविता - महान....
कन्या दान करोगे तो
दूसरों का घर बस जाएगा
जिंदगी में उसको
आनन्द ही आनन्द आएगा
अन्न दान करोगे तो
भूखा आदमी खाएगा
वह बेचारा भी चैन
और आराम पाएगा
रक्त दान करोगे तो
मरता हुवा आदमी बच जाएगा
वह बेचारा भी
एक नया जीवन पाएगा
कन्या दान, अन्न दान, रक्त दान
सब से बडा दान है
ये दान करने वाला जो भी हो
वह सब से बड़ा महान है
ये दान करने वाला जो भी हो
वह सब से बड़ा महान है.......