हेरा फेरी खातों की- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
लग गया शिकायतों का अंबार,
जब नहीं सूझा कोई जवाब।
तो उसने फटे हुए दूध के रसगुल्ले बंटवा दिए,
अपनी छवि चमके, जांच पत्र ही गायब करवा दिए।
पर अफसर है ईमानदार, एक तरफ से सभी बुलवा लिए।
हेर फेर हुई है खातों में, छपी खबर अखबारों में।
अंकी ,इंकी ,डंकी लाल, हड़प कर फीस का रुपया।
हो गये मालामाल , पर पीछा न छोड़ रहे सवाल।
बाबा बुलडोजर वाले के, हैं निशाने पर भी।
हो रही जांचों की बौछार, अब आ गया समय इनका भी।