दिल बदल जाते हे हालत भी बदल जाते हे
ये इश्क़ हे दोस्तों अरमान भी बदल जाते हे
होटो की मरमराहट जब दिल में तलब होती हे
तब दिल के तारो में भी जनजानाहट होती हे
ये इश्क़ करनेवाले भी शमशीर जैसे लगते हे
सब से पहले सबसे आगे निकल ने लगते हे
ऐ मेरे दोस्तों उठो संभालो अपनी कश्तियो को
जो तूफा में उतर ते हे वही तो कमाल करते हे
के बी सोपारीवाला