जन संख्या हमारी न थमी न रुकी है
नियंत्रण ही नहीं अरब से भी अागे लांघ चुकी है
यूं हीं अावादी दर दर बढ़ती जाएगी
बाद में जा कर ये ही हमकाे खाएगी
जन संख्या नियंत्रण करना अब चाहिए
सारे देश में ये अभियान चलाए
जितनी हमने अावादी बनाई है
उस हिसाब से अनाज नहीं बढ़ाई है
यदि एक दिन भुखमरी आएगी
ये देश की सारी जनता बहुत दु:ख:पाएगी
अपने सिर्फ दाे बच्चे हाें ये नीति अपनाए
जन संख्या नियंत्रण करना अब चाहिए
अावादी न रुकी ताे न साहस न दम हाेगी
आयश्रोत कमाई हर जन की कम हाेगी
सब के घर में सिर्फ कर्जा बढ़ेगी
विकास की रफ्तार भी बहुत कमजाेर पड़ेगी
अपने देश के बारे में जरा दिमाग लगाए
जन संख्या नियन्त्रण करना अब चाहिए
हमने लापरवाह बहुत कर लिया
इस देश काे अावादी से भर दिया
हम अगर यूं हीं करते जाएंगे
बाद में जा कर बड़ा पछताएंगे
हर गावं शहर जा कर सब काे समझाएं
जनसंख्या नियन्त्रण करना अब चाहिए
बढ़ती अावादी पर यदि अंकुश न लाएंगे
ज्यादातर लोग गरीबी हालत पर आएंगे
स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार सीमित लाेग ही पाएंगे
ये देश के बांकी लाेग फिर कहाँ जाएंगे?
एक अच्छा नागरिक बन कर दिखाए
जनसंख्या नियन्त्रण करना अब चाहिए
जनसंख्या नियन्त्रण करना अब चाहिए-------
----नेत्र प्रसाद गौतम