लहरों का मौसम है,
लहरों से बचके रहिये !!
जानलेवा है आग-पानी,
इसे हल्के में ना लीजिये !!
पिकनिक के मौसम में,
मनमाफ़िक घूमिये बेशक़ !!
पर लौटना भी है घर,
हो सके तो ये ना भूलिये !!
लहरों से न अपना रिश्ता,
सागर हो..नदी या नाले हों !!
सेल्फी के चक्कर में,
ना रिस्क ज्यादा लीजिये !!
- वेदव्यास मिश्र
सर्वाधिकार अधीन है