कापीराइट गजल
सुन कर मेरे गीत प्यार के
क्या जीवन में आओगे तुम
जब नींदें मेरी ख्वाब बुनेंगी
क्या ख्वाबों में आओगे तुम
जब दिल छेड़ेगा राग प्यार का
क्या गीत वफा के गाओगे तुम
जब ये कलियां खोलेंगी घूंघट
क्या खुशबू से महकाओगे तुम
जब गाएगी कोयल सावन में
क्या साथ मेरे गाओगे तुम
जब जब झूमेंगी मस्त हवाएं
क्या गीत प्यार के गाओगे तुम
जब रिमझिम बरसेगा सावन
क्या सावन में गाओगे तुम
जब साजन संग होंगी सखियां
क्या साथ मेरे आओगे तुम
जब छलकेगा दर्द ये दिल में
क्या दिल मेरा बहलाओगे तुम
जब मेरे जख्मों से टीस उठेगी
क्या जख्म मेरे सहलाओगे तुम
जब टूटेगा ये दिल यादव का
क्या ये प्यार निभाओगे तुम
- लेखराम यादव
( मौलिक रचना )
सर्वाधिकार अधीन है